विजिलेंस की टीम ने डुमरा सीओ को घूस की रकम लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

SITAMADHI : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से सामने आ रही है जहां डुमरा के CO निगरानी के हत्थे चढ़ गए है ।निगरानी की टीम का रेड हुआ है ।जिसमे सीओ चंद्रजीत प्रकाश को 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है ।

निगरानी की टीम ने सुबह सबेरे इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । पहले से जाल बिछाया गया था और CO उस जाल में फस गए ।रिश्वतखोर CO चंद्रजीत प्रकाश को निगरानी की टीम गिरफ्तार करने के बाद उसे पटना लेकर रवाना हो गई है ।

बताया जाता है की गौरी शंकर नामक शख्स ने निगरानी से शिकायत की थी । जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर CO ने उससे पचास हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी, वही गौरी शंकर 25 हजार रिश्वत लेकर पहुंचा था। जहां रिगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।