Bhagalpur News - भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर सैलरी देने के नाम पर पूरे वेतन का दो प्रतिशत रूपया रिश्वत के तौर पर मांगने का आरोप लगा है। यूनिवर्सिटी के कई कर्मियों द्वारा इस बात को एक स्वर में उठाया है। इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के कई कर्मियों द्वारा बताया गया कि हमलोग यूनिवर्सिटी में अपनी कार्य को करते आ रहे हैं ।
मेहनताना के रूप में सैलरी मिलती है। जिससे हम और हमारे परिवार के बच्चे बच्चियों को पढाई से लेकर के अपना जीवन यापन करते हैं। जब वॉयस चांसलर के द्वारा पर्व के पूर्व ही हमलोगों के सैलरी पर हस्ताक्षर कर दिया गया था। उसके बाद भी हमलोगों को सैलरी नहीं दी गई। बल्कि हमलोगों से सैलरी देने के के नाम पर दो प्रतिशत रिश्वत के तौर पर माँगा जाता है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट