Married woman absconded with lover: अजब प्रेम की गजब कहानी, पति को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, ससुराल वालों ने पुलिस पर लगाया आरोप

Married woman absconded with lover: पीड़ित परिवार कुछ दिनों से एक गांव में किराए के मकान में रह रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व महिला अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

प्रेमी के साथ महिला फरार
Married woman absconded with lover- फोटो : social media

Married woman absconded with lover: यूपी जिले के एक गांव में एक शादीशुदा महिला के प्रेम प्रसंग ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित पति ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही और आरोपी युवक के परिजनों से भी उचित पूछताछ नहीं कर रही है।

अचानक लापता हुई पत्नी 

बताया गया कि पीड़ित परिवार कुछ दिनों से एक गांव में किराए के मकान में रह रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व महिला अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब परिजनों ने युवक के परिवार से बात करने की कोशिश की तो उन्हें अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा और लड़की को लौटाने से साफ इनकार कर दिया गया।

थाने की चक्कर काट रहे पति

परिजनों का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने उनकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया और केवल गुमशुदगी दर्ज करने पर ही सहमति जताई। घटना के एक सप्ताह बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिवारजन परेशान हैं और लगातार फेरुपुर पुलिस चौकी के चक्कर काट रहे हैं।

Nsmch

पुलिस पर लगाया आरोप 

पीड़ित परिजनों ने जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि युवक के परिजन भी घर से फरार हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Editor's Picks