PM Modi Bhagalpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी के दिन भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी 2025 को भागलपुर के दौरा पर आ रहे हैं। पीएम यहां कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान, यह संभावना है कि वह भागलपुर से बिहपुर तक सबसे लंबे मेट्रो लाइन की घोषणा करें। यह योजना बिहार में परिवहन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है और इससे क्षेत्र के विकास में तेजी आ सकती है।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का वातावरण है. इस दिन 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को मिलेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार की धरती से लाखों किसानों से रूबरू होंगे. भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार भारतीय जनता पार्टी की टीम तैयारी में जुट गई है.
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसानों का महाजुटान आयोजित करने की योजना बनाई है। भाजपा का लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री की जनसभा में आसपास के 13 जिलों से पांच लाख से अधिक लोग जुटाए जाएं। इसके लिए किसानों को भागलपुर लाने और ठहराने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी देंगे, जो किसानों के सशक्तिकरण और उनकी आमदनी बढ़ाने में सहायक होगी। इसके अलावा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री रबी और खरीफ फसलों में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर भी चर्चा करेंगे।
इस कार्यक्रम में ड्रोन तकनीक का उपयोग करके खेती की लागत कम करने जैसे नवाचारों पर भी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही, बिहार के चार कृषि रोड मैप की उपलब्धियों को भी साझा किया जाएगा, जिसमें प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने संबंधी पहल शामिल हैं।