Bihar Accident News : भागलपुर में गाना सुनने के चक्कर में दो बाइक के बीच हुई टक्कर, युवक की हुई मौत, नालंदा में ई रिक्शा पलटने से बच्चे की गयी जान

Bihar Accident News : भागलपुर में गाना सुनने के चक्कर में दो

BHAGALPUR : जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सड़क हादसे से लोगों की जाने जा रही हैं और लोग घायल भी हो रहे हैं। आज फिर एक सड़क हादसे में तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। ताजा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत पिरपैंती के प्यालापुर का है। जहां दो तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठे थे और दूसरे पर एक युवक बैठा थाइस भीषण टक्कर में तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची और दो घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। जिस एक युवक की मौत हो गई है। उसको अपने कब्जे में रखा है। मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। एक की पहचान बुद्धबन्ना गांव के रहने वाले युवक के रूप में हुई है जो बुरी तरह घायल है। वही दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 

ताजा मामला इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का है। यह घटना 27 मार्च गुरुवार 2:30 बजे की है। एक अपाचे मोटरसाइकिल और दूसरे तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। तभी यह घटना हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि एक मोटरसाइकिल चालक के कान में ब्लूटूथ डिवाइस एयरफोन लगा हुआ था। जिसके चलते यह घटना हुई।  वहीं दूसरी तरफ मोटरसाइकिल चालक हेलमेट भी नहीं पहना था। 

उधर नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र के सोहनकुआं मोहल्ला में चालक द्वारा अनियंत्रित होकर एक टोटो बीच सड़क पर पलट गया। इसके चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई । मृतक जयशंकर कुमार का 4 वर्षीय पुत्र अंश कुमार है। पिता ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद मां के साथ पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे टोटो चालक ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया। इससे टोटो बालक के ऊपर गिर गया। 

चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और टोटो को उठाकर बच्चों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए हैं। यहां चिकित्सक ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में चीख पुकार मच गई । परिवार वाले बच्चे का बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को घर लेकर चले गए । लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि किसी ने इस संबंध में शिकायत नहीं की है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

भागलपुर से बालमुकुंद और नालंदा से राज की रिपोर्ट


Editor's Picks