बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने पटाखा दुकानों में की छापेमारी, कई दुकानों को किया सील, तीन दुकानदारों को पकड़ा

Bihar News - बिहार में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बिहार के चार शहरों में पटाखा बिक्री पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगाई गई है।आज मुजफ्फरपुर के छाता बाजार में अवैध रूप से किए जा रहे पटाखे के बिक्री की सूचना मिलने पर एसडीएम ईस्ट अमित कुमार और एएसपी भानु

पटाखा मंडी  में छापेमारी से हड़कंप
पटाखा मंडी में छापेमारी से हड़कंप - फोटो : मणिभूषण शर्मा

Bihar News -  बिहार में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सूबे  के चार शहरों में पटाखा बिक्री पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगाई गई है। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरपुर के छाता बाजार में अवैध रूप से किए जा रहे पटाखे के बिक्री की सूचना मिलने पर एसडीएम ईस्ट अमित कुमार और एएसपी भानु प्रताप सिंह ने पटाखा मंडी में छापेमारी की है। जिसमें तीन दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में  पटाखा बिक्री करते हुए पकड़े गए हैं। 

जिसके बाद उस दुकान को सील कर पटाखा को जप्त करते हुए दुकानदार पर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था तो दूसरी तरफ जैसे ही पटाखा मंडी में छापेमारी शुरू हुई। वैसे ही कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए । प्रशासन के द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। शहर में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए पटाखे की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है । इसके बावजूद कुछ पटाखा कारोबारी के द्वारा अवैध रूप से पटाखे बेची जा रही हैं।  

बता दें कि  मुजफ्फरपुर का छाता बाजार  पटाखा मंडी  उत्तर बिहार का सबसे बड़ा पटाखा बजार है। इस मार्केट से उत्तर बिहार के कई जिलों में पटाखे की सप्लाई की जाती है। इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार द्वारा पटाखे की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। बावजूद इसके सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के छाता बाजार पटाखा मंडी में कुछ दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से पटाखे की बिक्री की जा रही है।

 जिसके बाद मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई। वही छापेमारी के दौरान तीन दुकानदारों को अवैध रूप से पटाखे की बिक्री करते हुए पकड़ा गया है। जिसके बाद सभी पटाखे को जप्त कर लिया गया है। साथ ही संबंधित दुकानदार पर प्राथमिकी भी दर्ज  भी की जाएगी । उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार अवैध रूप से पटाखे की बिक्री करते पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।


मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks