बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur News: News4nation की ख़बर का बडा असर, खबर चलने के 24 घंटे के अंदर निलंबित पीडीएस दुकानदार ने संबंधित अधिकारी को सौंपा पॉश मशीन और सरकारी खाद्यान्न

मुजफ्फरपुर में एक पीडीएस दुकानदार ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के आदेशों की अनदेखी की, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लाभार्थी सरकारी अनाज से वंचित रह गए। news 4 nation की टीम ने इसे प्रमुखता से उठाया।

 News4nation
News4nation की ख़बर का बडा असर- फोटो : Reporter

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में एक पीडीएस दुकानदार ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के आदेशों की अनदेखी की, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लाभार्थी सरकारी अनाज से वंचित रह गए। सरकारी राशन उठाने के बावजूद लाभार्थियों को अनाज नहीं मिल रहा था, जिससे वे कई दिनों से पीडीएस दुकान का चक्कर काट रहे थे। इस मामले को लेकर news 4 nation की टीम ने इसे प्रमुखता से उठाया। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग पंचायत से संबंधित है, जहां पीडीएस दुकानदार लखविंदर राय के खिलाफ बरियारपुर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 बरियारपुर थाना की पुलिस लखविंदर राय की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, जिसके चलते वह अपने घर से फरार हो गया है। वहीं, राशन लेने आए लोगों ने इस मामले की शिकायत की है।

 वही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार के आदेश के बाद मुकेश कुमार के द्वारा लाभुकों का जनवरी माह का सरकारी राशन का उठाव किया गया था बाबजूद लाभुकों को उसे सरकारी खाद्यान्न से वंचित होना पड़ रहा है कारण पीडीएस दुकानदार लखींद्र राय अपना लाइसेंस निलंबित होने के बाद भी पॉश मशीन और बचा हुआ सरकारी खाद्यान्न संबंधित पीडीएस दुकानदार को नहीं वापस कर रहा हालांकि मशीन वापस करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के यहां से भी पत्र निर्गत किया जा चुका था लेकिन पीडीएस दुकानदार सरकारी आदेश का अनुपालन नहीं कर रहा था जिसके बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर पूरे मामले को लेकर news 4 nation की टीम ने इस खबर को बड़े ही प्रमुखता से चलाया था और अब खबर चलने के बाद 24 घंटे के अंदर निलंबित पीडीएस दुकानदार द्वारा संबंधित अधिकारी को पॉश मशीन और बचे हुए सरकारी खाद्यान्न को सौंप दिया गया है>

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks