Bihar bus service: बिहार सरकार ने राज्य से पड़ोसी राज्यों की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए 4967 नई बसों के संचालन की घोषणा की है। ये बसें उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के 300 से अधिक रूटों पर चलाई जाएंगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए 30 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।
परिवहन सचिव का बयान
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार, अंतरराज्यीय परमिट प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। बस मालिक अब आसानी से परमिट लेकर सेवा शुरू कर सकेंगे। इससे यात्रियों को किफायती और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। वर्तमान में बिहार में 5522 अंतर्क्षेत्रीय और 323 अंतरराज्यीय बस रूट हैं। पड़ोसी राज्यों के लिए 4967 परमिट खाली हैं, जिनका राज्यवार विवरण शीघ्र ही परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
झारखंड के लिए सबसे अधिक बसें
राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि परमिट प्रक्रिया के लिए राज्यवार जानकारी वेबसाइट पर साझा की जाएगी।
बिहार-झारखंड के बीच सबसे अधिक 4692 परमिट हैं। बिहार-पश्चिम बंगाल के लिए 120,बिहार-उत्तर प्रदेश के लिए 80,बिहार-छत्तीसगढ़ के लिए 70 और बिहार-ओडिशा के लिए 3 परमिट रिक्त हैं।
चिह्नित रूट और संभावित लाभ
परिवहन विभाग के अनुसार, नए रूट इस प्रकार हैं:
बिहार-झारखंड: 200 रूट
बिहार-पश्चिम बंगाल: 45 रूट
बिहार-छत्तीसगढ़: 28 रूट
बिहार-उत्तर प्रदेश: 34 रूट
बिहार-ओडिशा: 16 रूट