बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar weather : चक्रवाती तूफान दाना से बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पूर्णिया से पटना तक झमाझम बारिश के आसार, ऐसे बरतें सावधानी

Bihar weather : मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि में लगभग 100-110 किमी/घंटा की गति से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने की उम्मीद है, जो 120 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़

bihar weather
Bihar weather Cyclon Dana- फोटो : Social Media

Bihar weather : चक्रवाती तूफान दाना के कारण शनिवार को बिहार के कई हिस्सों पर गंभीर प्रभाव दिखेगा.  पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि में लगभग 100-110 किमी/घंटा की गति से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने की उम्मीद है, जो 120 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ सकता है। साथ ही कहा कि शनिवार को बिहार के पूर्वी हिस्सों में कुछ  स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि बिहार के पूर्वी और दक्षिण-मध्य भागों में कुछ अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि शेष क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 26 अक्टूबर को बिहार के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-मध्य और दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है।


चक्रवाती तूफान दाना के कारण झारखंड के कोल्हान क्षेत्र सहित कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और संभावित गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने शुक्रवार के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसमें 115-204 मिमी बारिश का संकेत दिया गया है। आपातकालीन तैयारियों के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है, और प्रतिकूल मौसम राज्य चुनावों के लिए चल रहे राजनीतिक अभियानों को प्रभावित कर सकता है।


ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण ने बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनाया है, जिसके 23 अक्टूबर तक चक्रवात दाना में तब्दील होने की उम्मीद है।  बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र के चक्रवात दाना में तब्दील होने की उम्मीद है।  वहीं इस वजह से बिहार में बड़े स्तर पर बारिश की संभवना है. विशेषकर पूर्वी बिहार के जिलों यानी भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि में बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव देखा जा सकता है. 


पटना में शुक्रवार को पूरे दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा है. सुबह से ही हल्की हवा के साथ ही असमान पर बादलों का डेरा बना हुआ है. वहीं शनिवार को बारिश होने की संभावना है. इससे पटना सहित आसपास के जिलों में भारी परेशानी हो सकती है. वहीं दीपावली के पहले मौसम के मिजाज के बिगड़ने से लोगों को त्योहर में भी मुश्किल आ सकती है. 

Editor's Picks