बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Chhath puja 2024: छठ पूजा के लिए पटना के घाट तैयार, एनआईटी घाट पर हुई है विशेष तैयारी, जानिए क्या कुछ है खास

Chhath puja 2024: पटना में छठ घाटों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पटना के जिला अधिकारी तक एक्शन मोड में हैं। सीएम नीतीश खुद दो बार घाटों का निरीक्षण कर चुके हैं। सभी घाट छठ पूजा के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं nit घाट पर विशेष तैयारी हुई है।

Chhath puja
Chhath puja- फोटो : Reporter

PATNA: पटना में छठ पूजा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कई बार छठ घाटों का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस बार छठ पूजा को और अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए कई नए कदम उठाए गए हैं। आइए जानते हैं पटना के छठ घाटों पर क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई हैं।

एनआईटी घाट पर विशेष व्यवस्थाएं

पटना के सबसे महत्वपूर्ण छठ घाटों में से एक एनआईटी घाट पर विशेष ध्यान दिया गया है। यहां कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। ताकि व्रतियों को कोई परेशानी ना हो। एनआईटी घाट पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। हर चेंजिंग रूम के बाहर एक महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई है।

सीसीटीवी से होगी निगरानी

घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। 1 दर्जन से अधिक सब-इंस्पेक्टर, 30 से अधिक महिला पुलिसकर्मी और 20 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। करीब 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा सके।

पटाखे जलाने पर बैन

साथ ही बेड कटिंग की व्यवस्था, चेंजिंग रूम सबकी बेहतर व्यवस्था की गई है। मोड़ से लेकर घाट तक लगभग 150 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं घाट पर पटाखे जलाने पर बैन लगाया गया है। पटाखे जलाने पर कार्रवाई होगी। जानकारी अनुसार तीन डीएसपी और 25 दरोगा को पटना के विभिन्न घाटों पर तैनात किया गया है। सभी घाटों पर पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। घाटों को साफ-सुथरा रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।:

कल से शुरू होगा छठ महापर्व

पटना प्रशासन ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को निश्चिंत होकर पूजा करने का मौका मिलेगा। बता दें कि कल यानी 5 नवंबर से छठ पूजा की शुरूआत हो रही है। 5 नवंबर को नहाय-खाय, 6 नवंबर को खरना, 7 नवंबर को शाम का अर्घ्य, 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks