PATNA - पटना में मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होने को लेकर उल्टी शुरू हो गई है। अगले साल 15 अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। तय तारीख तक इसके पहले फेज का काम पूरा हो सके, इसको लेकर डीएमआरसी के अधिकारियों सहित सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है। सरकार के मंत्री लगातार निर्माण कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
पहले फेज में पांच स्टेशन का निर्माण
जैसा कि पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि अगले साल बैरिया बस स्टैंड से मलाही पकड़ी तक के बीच मेट्रो सेवा को शुरू किया जाएगा। 6.5 किमी लंबे इस मार्ग में पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं। मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद सिर्फ 15 मिनट में न्यू बस स्टैंड पहुंच सकेंगे।
अभी क्या है निर्माण की स्थिति
वर्तमान में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क पूरा हो चुका है. बहुत जल्द ट्रैक बिछाने और ट्रेन सेट की खरीद का काम शुरू होगा. साथ ही इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा
पटना मेट्रो में दो मुख्य गलियारे का निर्माण
बता दें कि पटना मेट्रो में दो मुख्य गलियारे बनाये जाएंगे: पूर्व-पश्चिम गलियारा और उत्तर-दक्षिण गलियारा. इसकी लंबाई लगभग 31 किलोमीटर है और इसमें कुल 24 स्टेशन बनाये जाएंगे. पटना मेट्रो परियोजना का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की देखरेख में हो रही है।
रोज के ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
पटना में मेट्रो रेल सेवा शुरू होने के बाद हर दिन जाम का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा। साथ ही कम समय में कहीं पहुंचना भी आसान हो जाएगा।