आज तक आपने शायद कॉफी का इस्तेमाल सिर्फ पीने के लिए और चेहरे को चमकाने के लिए किया होगा। लेकिन कॉफी के और कई फायदें है जो शायद बहुत कम लोगों को पता होगा। दरअसल, कैफीन से भरपूर कॉफी बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। कई तरह से ये फायदे करता है। इसकी वजह से बालों को गहराई से पोषण मिलता है और ये चमकदार बनते हैं। यह बालों को मुलायम और सिल्की बनाने में भी मदद करती है।
बता दें कि कॉफी बालों के नेचुरल कलर को गहरा भी करती है। इससे हेयर कलर और भी खूबसूरत लगता है। यह स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है, जिससे बालों का तेजी से ग्रोथ होता है। यह बालों से डैंड्रफ को कम करने में मदद करती है। जबकि हेयर ड्राइनेस की समस्या को भी आसानी से दूर करती है। आइए जानते हैं कि इसे बालों में किस तरह इस्तेमाल कर रूखे बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
2 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर में 2 बड़े चम्मच गर्म पानी और 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल ले लें। इसे किसी बड़े कटोरी में मिला ले। जिससे कोई गुठली न रहे। नारियल का तेल मिलाने से ये बालों को और अधिक पोषण देने का काम करता है। अब आप अपने बालों को हल्का सा गीला कर लें और फिर इस कॉफी मिश्रण को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक अच्छे से लगाएं।
कोशिश करें कि सभी बालों में कॉफी का मिश्रण समान रूप से फैल गया हो। इसे 20 से 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें, फिर अपने बालों को सामान्य शैम्पू और पानी से धो लें। धोने के बाद, अपने बालों पर एक अच्छा कंडीशनर लगाएं और फिर से पानी से धो लें। पहली वॉश के बाद ही आपको अपने बालों में फर्क नजर आएगा। वे न केवल मुलायम हो जाएंगे, बल्कि उनमें एक नेचुरल शाइन भी नजर आएगी। इस हेयर पैक को आप सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं। आप देखेंगे कि आपके बाल जल्द ही हेल्दी और शाइनी हो रहे हैं।