Muzaffarpur petrol pump robbery: मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने की डेढ़ लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, फिल्मी अंदाज में दिया घटना को अंजाम

बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर धावा बोलते हुए डेढ़ लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। CCTV फुटेज में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुईं। पुलिस जांच में जुटी है।

Muzaffarpur petrol pump robbery
Muzaffarpur petrol pump robbery- फोटो : AI GENERATED

 Muzaffarpur petrol pump robbery: मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके में गुरुवार (17 अप्रैल) की शाम एक बोल्ड और सटीक वारदात को अंजाम दिया गया। करीब शाम 7:30 बजे, एक ही बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए 1.5 लाख रुपए लूट लिए।

घटना के समय अपराधियों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से नोजल मैन सुभाष को पहले बातचीत में उलझाया, फिर उसे जबरन कैश रूम में ले गए। वहां पहले से मौजूद पंप मैनेजर से जबरन कैश बॉक्स की चाबी ली गई और सारा नकद निकाल लिया गया। इस दौरान सुभाष की जेब में रखे 15 हजार रुपए भी छीन लिए गए। सुभाष को मारपीट का भी सामना करना पड़ा।

CCTV फुटेज में कैद हुए तीनों अपराधी, दो के पास थे हथियार

घटना के बाद मौके पर अपर SDPO विनीता सिन्हा और सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार पहुंचे। पंप परिसर में लगे CCTV कैमरों से जब फुटेज खंगाले गए, तो अपराधियों की पहचान स्पष्ट हुई।

Nsmch

तीनों आरोपियों ने अलग-अलग रंग के कपड़े पहने हुए थे।एक ने नीले रंग की हाफ शर्ट, टोपी और मास्क पहना था। दूसरा सफेद शर्ट और जींस में था, चेहरे पर गमछा।तीसरे ने लाल हाफ शर्ट और गमछा बांधा हुआ था। CCTV में साफ दिखा कि दो अपराधियों के हाथ में हथियार थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे।

लूट के बाद अपराधी फोरलेन की दिशा में फरार

जैसे ही अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया, वे तुरंत फोरलेन की ओर भाग निकले। अब पुलिस CCTV फुटेज और तकनीकी सहायता के जरिए उनकी पहचान और ठिकाने की तलाश में जुट गई है।सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों के रूट और मूवमेंट को ट्रैक किया जा सके।

लापरवाही और सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना ना सिर्फ मुजफ्फरपुर की, बल्कि बिहार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। दिन-दहाड़े, हथियार लेकर बदमाश अगर कैश रूम तक पहुंच सकते हैं और किसी को भनक नहीं लगती — तो यह सुरक्षा तंत्र की गंभीर विफलता है। घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है और लोग अपने-अपने व्यवसायों को लेकर चिंतित हैं। पुलिस के सामने यह न केवल एक बड़ी चुनौती है बल्कि विश्वास की परीक्षा भी।

Editor's Picks