Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर अग्निकांड, पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं डीआईजी जयंतकांत की पत्नी व समाजसेवी स्मृति पासवान, कहा- माताओं की सूनी गोद का दर्द शब्दों से परे
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मनी गांव में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर मनी गांव में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। इस हृदयविदारक हादसे में चार मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि करीब 20 घर पूरी तरह से राख हो गए। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी स्मृति पासवान, जो डीआईजी जयंतकांत की पत्नी भी हैं, पीड़ित परिवारों से मिलने घटनास्थल पर पहुंचीं।
हर आंख थी नम, माताओं की सूनी गोद देख भावुक हुईं स्मृति पासवान
रामपुर मनी पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित महादलित टोले में समाजसेवी स्मृति पासवान ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा,“यह बहुत ही दुखद और दिल को झकझोर देने वाली घटना है। जिन माताओं की गोद सूनी हो गई है, उस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"उन्होंने कहा कि एक समाजसेवी के नाते वह हर संभव सहायता पीड़ित परिवारों को दिलाने का प्रयास करेंगी।
सरकारी सहायता की भी ली जानकारी
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्मृति पासवान ने राहत और पुनर्वास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से यह जानकारी ली कि पीड़ितों को राहत सामग्री, मुआवजा, और रहने की वैकल्पिक व्यवस्था दी गई या नहीं।
लगातार पहुंच रहे हैं नेता और सामाजिक कार्यकर्ता
घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि लगातार पीड़ितों से मिल रहे हैं और शोक संवेदना जता रहे हैं। मगर पीड़ित परिवारों की एक ही मांग है – उन्हें सिर्फ सांत्वना नहीं, ठोस मदद चाहिए जिससे वे दोबारा जीवन शुरू कर सकें।
क्या है मामला?
बता दें कि बीते दिन अचानक लगी आग ने रामपुर मनी गांव के महादलित बस्ती में कोहराम मचा दिया। आग की चपेट में आने से चार मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गए। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि जांच अभी जारी है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा