PATNA : पटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी है। मामला पटना के बेऊर थाना क्षेत्र का है जहां रिशु नाम का युवक दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था।
बेऊर थाना क्षेत्र की घटना
इसी बीच उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार देने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी शरत आर एस ने कहा कि पटना के बेऊर थाना क्षेत्र स्थित दशरथ गांव में पुराने मुर्गी फार्म के पास ले जा एक युवक को गोली लगने की खबर पर पुलिस के पास पहुंची। जहां से घायल युवक को इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
इलाज के क्रम में घायल युवक को डॉक्टरोंने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम 25 वर्षीय रिशु कुमार बताया जा रहा है। आस पास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि कुछ लोग यहां बैठकर बात कर रहे थे। जिस दरम्यान अचानक गोली चली और घायल को छोड़ सभी फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट