LATEST NEWS

70TH BPSC PT RESULT - 3.28 लाख अभ्यर्थियों में सिर्फ एक को मिला 120 से ज्यादा अंक, आसान सवाल का आरोप लगानेवालों को BPSC ने दिया जवाब

70TH BPSC PT RESULT - बीपीएससी परीक्षा में आसान सवाल पूछे जाने का आरोप लगानेवालों को बीपीएससी ने करारा जवाब दिया है। आयोग ने बताया कि 3.28 लाख अभ्यर्थियों में सिर्फ एक ने 120 से ज्यादा अंक हासिल किया और कोई भी इस अंक तक नहीं पहुंचा

70TH BPSC PT RESULT - 3.28 लाख अभ्यर्थियों में सिर्फ एक को मिला 120 से ज्यादा अंक, आसान सवाल का आरोप लगानेवालों को BPSC ने दिया जवाब

PATNA - 70TH बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गई गया है। जिसको लेकर बीपीएससी ने उन तमाम आरोपों का एक-एककर जवाब दिया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जो लोग आरोप लगा रहे थे बहुत ही आसान सवाल पूछे गए। लेकिन 3,28, 990 एक अभ्यर्थी को छोड़ किसी ने 120 से अधिक अंक हासिल नहीं किया। 

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राकेश ने कहा कि 70वीं पीटी की परीक्षा एक आयोजन 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2028 को किया गया था। उसके बाद रिजल्ट का प्रकाशन कल हुआ है। जिसमें 21,521 कैंडिडेट पास हुए है। मैं आप सभी के साथ एक डाटा शेयर करना चाहता हूं। जो लोग ये आरोप लगा रहे थे कि क्वेश्चन बहुत हुई आसान थे। तो मैं यह बताना चाहूंगा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि 3,28, 990 अभ्यर्थी में से बस एक अभ्यर्थी ने ही 120 से अधिक अंक प्रात किया है, परीक्षा 150 अंकों की होती है।

1400 अभ्यर्थी जो नेगेटिव में नंबर लाए हैं। इनका नंबर जीरो से भी कम है। 100 से अधिक नंबर लाने वाले मात्र 1181 अभ्यर्थी लाए है। 90 से 100 मार्क्स लाने वाले 6400 के करीब अभ्यर्थी है। 75 से 90 मार्क्स लाने वाले 21964 अभ्यर्थी थे।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक प्रश्न जिसको लेकर काफी सवाल उठे थे। जिसमें विधान सभा सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में पूछा गया था। उसे इन प्रदर्शन करने वाले लोगों ने सिपाही परीक्षा के स्तर का भी नहीं माना था। लेकिन परीक्षा फल में जांच के दौरान या पाया गया कि करीब 1,70,000 से अधिक अभ्यर्थी इस प्रश्न का उत्तर नहीं दे सके।


Editor's Picks