अमित शाह के साथ एक मंच पर आए झारखंड सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, इन मुद्दो पर हुआ बड़ा फैसला

झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतरराज्यीय समन्वय को लेकर गुरुवार को रांची में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई.

 Eastern Zonal Council meeting
Eastern Zonal Council meeting - फोटो : news4nation

Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची में आयोजित 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतरराज्यीय समन्वय से जुड़े 20 मुद्दों पर चर्चा हुई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी को सम्मानित किया। इसके साथ ही बिहार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. 


इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पश्चिम बंगाल की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को भी सम्मानित किया गया, चंद्रिमा भट्टाचार्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बिहार और झारखंड के बीच विभाजन के बाद से ही लंबित चल रहे दायित्वों के पुनः निर्धारण और पेंशन संबंधी विवाद का मुद्दा भी बैठक में उठना तय माना जा रहा है। 


बैठक में झारखंड-पश्चिम बंगाल के बीच मयूराक्षी डैम जल विवाद, अपर महानंदा जल योजना के तहत फुलबारी डैम की कॉस्ट शेयरिंग, बिहार में इंद्रपुरी जलाशय परियोजना का निर्माण, व्यापक गाद प्रबंधन नीति, बैंक शाखाओं की गांवों में पहुंच, बच्चों-महिलाओं से दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम आदि के मामले में त्वरित अनुसंधान, राज्यों में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट की अद्यतन स्थिति, इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम 112 की अद्यतन स्थिति, पश्चिम बंगाल में जमीन अधिग्रहण में विलंब के चलते बीएसएफ के बटालियन और इसके सेक्टर मुख्यालय की स्थापना जैसे मुद्दे महत्वपूर्ण रहे.