Bihar News : अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. राजभवन में हुई इस शिष्टाचार मुलाकात में उन्होंने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से राज्यपाल का अभिनंदन किया. साथ ही बिहार को विकास की दिशा में ले जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया.
भोला बाबू ने राज्यपाल से हुई अपनी इस मुलाकात में उन्हें अरिस्टो फार्मा कंपनी द्वारा बिहार में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने की पहल की जानकारी दी. साथ ही कंपनी द्वारा सीएसआर के माध्यम से शिक्षा, सेवा, सामाजिक सरोकार सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों और इससे हुए जमीनी बदलावों की जानकारी दी. उन्होंने विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं के कौशल विकास और उन्हें रोजगार उन्मुख करने की पहल से अवगत कराया.
अपनी इस मुलाकात में भोला बाबू ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को होली और रमजान की बधाई दी. उन्होंने राज्यपाल के सार्वजनिक जीवन को सबके लिए प्रेरक बताया. सामाजिक कुरीतियों के प्रति मुखर आवाज और प्रगतिशीलता को अपनाने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को भोला बाबू ने सबके लिए अंगीकार करने वाला बताया.
क्या है अरिस्टो फार्मा
गौरतलब है कि अरिस्टो फार्मा देश की मशहूर दवा कंपनी है. जेनेरिक दवाओं के उत्पादन और वितरण में विशेषज्ञता रखने वाली अरिस्टो फार्मा का दुनिया के कई देशों में व्यापार फैला है. इसके साथ ही दवाओं के अनुसंधान और विकास की दिशा में भी कंपनी की खासी विशेषज्ञता है. कुछ महीने पूर्व ही अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने घोषणा की थी कि अरिस्टो फार्मा सीएसआर के तहत बिहार में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह बिहार में किसी भी कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत खर्च की जाने वाली सर्वाधिक राशि में एक है. उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के हैं और व्यवसाय के साथ ही सामाजिक कार्यों में इनकी अभिरुचि हमेशा से रही है.