Auto E-rickshaws Ban - स्कूल छात्रों को ढोने को लेकर राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे ऑटो-ई रिक्शा चालक
Auto E-rickshaws Ban - राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ स्कूल वैन और स्कूल ऑटो चालक कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। आज ऑटो चालकों ने बैठक कर सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

Patna -स्कूल सेवाओं में ऑटो और ई रिक्शा पर प्रतिबंधों के खिलाफ ऑटो और ई रिक्शा चालक न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकते हैं। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मोर्चा परिवहन विभाग के आदेशों को लेकर बैठक की गई। जिसमें यह फैसला लिया गया।
संयुक्त संघर्ष मोर्चा में शामिल लोगों ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश से सभी चालक सकते में हैं और कमाई का जरिया बन्द हो जाने से नाराज हैं और उच्च न्यायालय में कानूनी रूप से इन्साफ माँगा जाएगा। ऑटो चालकों ने बताया कि इस तरह बच्चों का भविष्य और ऑटो चालकों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित होगा जहां कम पैसों में हर घर से बच्चे स्कूल जाते थे तंग और संकरी गलियों में जाना ऑटो और ई रिक्शा से ही सम्भव है l
सरकारी आदेशों के अनुसार ओवर लोडिंग से बच्चों का ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होता है जबकि नाक के नीचे राजधानी पटना में ओवर लोडिंग जाँच की जरूरत नहीं समझा जाता l इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा ऑटो पर ओवर लोडिंग जाँच कर दुर्घटना को रोका जा सकता है लेकिन यहां तो साफ साफ ऑटो पर रोक लगाई जाएगी l
गौरतलब है कि एक अप्रैल से बिहार में ऑटो से स्कूली छात्रों को ढोने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद अब इसका विरोध शुरू हो गया है।