Bihar News: बिहार को मिलेगी एक और फोरलेन, इन 7 गावों के लोगों से नीतीश सरकार लेगी जमीन, इस राज्य से घटेगी दूरी

Bihar News: बिहार में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है। आए दिन सीएम नीतीश नवनिर्मित सड़कों का उद्घाटन कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार को एक और फोरलेन सड़की की सौगात मिलेगी। इसके लिए 7 गावों के लोगों से जमीन ली जाएगी।

 फोरलेन
बिहार को मिली एक और फोरलेन - फोटो : social media

Bihar News:  भागलपुर से झारखंड के हंसडीहा को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क परियोजना पर काम तेज कर दिया गया है। पहले चरण में अलीगंज बाइपास थाना से ढाकामोड़ तक सड़क निर्माण के लिए बांका जिले में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। किमी 117 से 134 तक के हिस्से में कुल 40.072 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए भू-अर्जन विभाग ने संबंधित जमीन की पहचान कर रिपोर्ट भेज दी है।

406 भू-स्वामियों की भूमि अधिग्रहण के दायरे में

इस खंड में चांदन और कटोरिया प्रखंड के सात गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। सरकारी अधिसूचना (गजट) के अनुसार, इस क्षेत्र में 406 भू-स्वामियों की निजी जमीन अधिग्रहण के दायरे में आ रही है। इनमें कुछ सरकारी जमीन, परती भूमि, मकान और एक काली मंदिर भी शामिल हैं।

आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने जमीन अधिग्रहण को लेकर गजट अधिसूचना जारी कर दी है। गजट की तिथि से 21 दिनों के भीतर संबंधित भू-स्वामी अपने आपत्तियां स्थानीय भू-अर्जन कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद सक्षम प्राधिकारी द्वारा आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा।

फोरलेन से बेहतर कनेक्टिविटी और विकास को मिलेगी रफ्तार

भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन के निर्माण से झारखंड और बिहार के बीच यातायात सुगम होगा। सड़क की गुणवत्ता और चौड़ाई बढ़ने से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।