Bihar News: बिहार दिवस 2025 के अवसर पर गांधी मैदान, पटना में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृति का निर्माण किया जाएगा, जो बिहार दिवस समारोह में आने वाले आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग के पैवेलियन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से चुनिंदा स्थलों की आकर्षक थ्री-डी प्रतिकृति के निर्माण का कार्य प्रगति में है।
जिन प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्रतिकृति का निर्माण किया जा रहा है, उसमें महाबोधि मंदिर बोधगया, घोड़ाकटोरा राजगीर, नालंदा विश्वविद्यालय नालंदा, विश्व शांति स्तूप वैशाली, केसरिया स्तूप पूर्वी चंपारण, सभ्यता द्वार पटना, लछुआड़ जैन मंदिर जमुई, विष्णुपद मंदिर गयाजी, मुंडेश्वरी मंदिर कैमूर, मां जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी, चौरासन शिव मंदिर सासाराम, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, ककोलत जलप्रपात नवादा, जू व नेचर सफारी राजगीर, ओढ़नी डैम बांका/अमवामन झील, पश्चिमी चंपारण तथा बांका का मंदार पर्वत व रोप वे शामिल है।
इन सभी पर्यटन स्थलों की प्रतिकृति की आकर्षक साज-सज्जा भी की जाएगी, जो बिहार पर्यटन के पैवेलियन में आने वाले सभी आगंतुकों का मन मोहेगी। मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही बिहार पर्यटन पैवेलियन में पर्यटन सूचना केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा। इस सूचना केंद्र के माध्यम से आगंतुकों को बिहार में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें पर्यटन नीति के तहत निवेश करने व कुल परियोजना लागत के 30 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट