Bihar Police: बिहार पुलिस में होगा बड़ा फेरबदल, सिपाही से लेकर दारोगा तक पर पड़ेगा असर, बस इतना दिन और...

Bihar Police: बिहार पुलिस में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। इस बदलाव का असर सिपाही से लेकर दारोगा तक पर पड़ेगा। आइए जानते है पूरा मामला क्या है...

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव - फोटो : social media

Bihar Police: बिहार पुलिस महकमे में सिपाही से लेकर दारोगा स्तर तक बड़े पैमाने पर ट्रांसफर की तैयारी शुरू हो गई है। यह तबादले उन पुलिसकर्मियों के होंगे जो किसी एक जिले में चार साल से अधिक और किसी एक रेंज में आठ साल से अधिक समय से पदस्थापित हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों का अंतरजिला और अंतर रेंज स्थानांतरण किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने पहले ही आदेश जारी किया था जिसके बाद से ही ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट तैयार की जा रही थी।

एक सप्ताह के भीतर होगा तबादला

बता दें कि, सोमवार को पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में राज्यस्तरीय स्थानांतरण समिति की बैठक आयोजित की गई। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तबादलों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सूत्रों के मुताबिक, तबादलों की प्रक्रिया कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के आधार पर पूरी की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

फरवरी में मांगी गई थी तबादले की सूची

बिहार पुलिस मुख्यालय ने फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में ही सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को पत्र भेजकर तबादले के लिए कर्मियों की सूची मांगी थी। क्षेत्रीय स्तर पर आईजी-डीआईजी और जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में स्थानांतरण समितियों की बैठकें पूरी हो चुकी हैं और अब अंतिम कार्रवाई की ओर बढ़ा जा रहा है। इसके साथ ही कई पुलिस इंस्पेक्टरों को डिप्टी एसपी (डीएसपी) पद पर पदोन्नति भी दी जानी है। पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस इंस्पेक्टरों के भी तबादले किए जाएंगे। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि तबादला प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाएगी, जिससे प्रशासनिक कार्यक्षमता में भी सुधार हो सके।

Nsmch
Editor's Picks