Mohammad Imtiaz: भारत पाकिस्तान गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, तेजस्वी यादव सहित कई नेता मौजूद, दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
Mohammad Imtiaz: भारत पाकिस्तान गोलीबार में शहीद हुए बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री और तेजस्वी यादव मौके पर मौजूद थे।

भारत पाकिस्तान गोलीबार में शहीद हुए बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है। मो. इम्तियाज बीएसएफ के सब इंस्पेक्ट थे। वहीं पाकिस्तान के द्वारा एलओसी में लगातार किए गए गोलीबारी में शहीद हो गए। वहीं आज इंडिगो की विमान से शहीद का पार्थिव शरीर पटना लाया गया है। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। जिसके बाद शव को उनके पैतृक आवास पटना ले जाया जाएगा।
पटना एयरपोर्ट पहुंचा पार्थिव शरीर
बता दें कि, शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, नितिन नवीन शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ ही शहीद जवान के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पटना एयरपोर्ट पर किया गया है।
गोलीबारी में गई जान
दरअसल, सीमा सुरक्षा बल के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बिहार के छपरा जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा सेक्टर में दुश्मन की गोली का शिकार हो गए। 10 मई, 2025 को पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। उस समय वीर सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अग्रिम चौकी पर तैनात थे। उन्होंने अदम्य साहस और निष्ठा का परिचय देते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की बाजी लगा दी।
गांव में शोक और गर्व का मिश्रित माहौल
जैसे ही नारायणपुर गांव में इस हृदयविदारक समाचार ने दस्तक दी, पूरे गांव में मातम छा गया। हर आंख नम थी, लेकिन साथ ही इस बात का गर्व भी था कि उनके गांव के एक बेटे ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक शहीद इम्तियाज की बहादुरी के किस्से गूंज रहे हैं। शहीद के बचपन के मित्र और जिला कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरु ने बताया कि इम्तियाज अत्यंत मिलनसार और जिंदादिल व्यक्ति थे। वे हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते थे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट