LATEST NEWS

Bihar Teachers News : महिला दिवस पर ACS एस. सिद्धार्थ ने बिहार के सभी महिला टीचरों को दिया बड़ा संदेश, जरुर निभाएं ये कर्तव्य

Bihar Teachers News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बिहार की सभी महिला शिक्षिकाओं को एक संदेश जारी करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों को लेकर बड़ा सुझाव दिया है.

Bihar Teachers News
Bihar Teachers News - फोटो : news4nation

Bihar Teachers News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य के महिला शिक्षिकाओं के नाम एक संदेश जारी किया. उन्होंने महिला दिवस पर महिला टीचरों को खास संदेश दिया है. इसमें शिक्षिका के रूप में उन्हें प्रेरक व्यक्तित्व बताते हुए उनके कर्तव्यों का भी स्मरण किया है. 


एस.सिद्धार्थ ने अपने संदेश में कहा कि 'प्रिय शिक्षिकाएं, आपको अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आज का दिन केवल नारी शक्ति का उत्सव नहीं, बल्कि आपके संघर्ष, समर्पण और सृजनात्मकता को नमन करने का दिन भी है। एक गुरु मार्गदर्शक और मातृ शक्ति के रूप में आप अपने छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें संवेदनशील, आत्मनिर्भर और नैतिक मूल्यों से संपन्न नागरिक के रूप में तैयार करती है।'


उन्होंने लिखा है कि आपकी शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होती, बल्कि आप अपने छात्र-छात्राओं को अनुशासन, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व, नैतिकता और करूणा सीखाती है। आपके प्रेम और मार्ग-वर्शन में नन्हें और कोमल बच्चे आगे चलकर समाज के मजबूत सतंभ बनते हैं।

आपका धैर्य, नेतृत्व क्षमता और प्रबंधन कौशल अतुलनीय है। परिवार को कुशलता से संभालने की आपकी कला एक विद्यालय को विद्यालय परिवार के रूप में परिणत करती है। सीमित संसाधनों में भी अपने छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने का आपका प्रयास आपकी सूजनात्मकता को प्रशंसनीय बनाता है। 


वे आगे लिखते हैं कि बिहार की बदलती शिक्षा प्रणाली में आपकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है.अब आप एक शिक्षाविद् के साथ-साथ एक विचारक, एक प्रेरणा श्रोत और एक परिवर्तनकर्ता है। आपके द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा ही बिहार और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव सुनिश्चित करेगी। इस विशेष अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से मैं आपके समर्पण को नमन करता हूँ और आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। आपका यह योगदान अनमोल है और हम सभी आपके प्रति कृतज्ञ है। आपके शिक्षण में ऊर्जा, आत्मविश्वास और उत्साह का संचार बना रहे, ऐसी हमारी शुभकामना है।



Editor's Picks