Bihar weather: बिहार के 7 जिलों में होगी बारिश तो 31 जिलों में गर्मी करेगा बेहाल, मौसम विभाग की टेंशन वाला अलर्ट जान लीजिए
Bihar weather: बिहार में मौसम ने लोगों को टेंशन दे दिया है। कई जिलों में बारिश हो रही है तो कई जिलों में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए बारिश और 31 जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। कहीं लोग भीषण गर्मी से परेशान है तो कहीं हल्की बारिश ने राहत दी है। मौसम में हुई बदलाव लोगों को परेशान कर रखा है। उत्तर-पूर्वी बिहार में जहां बारिश ने दस्तक दी है, वहीं दक्षिणी और मध्य बिहार उमस भरी गर्मी से जूझ रहा है। राजधानी पटना सहित कई जिलों में उमस और तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी बिहार में हो रही बारिश का मुख्य कारण कालबैशाखी है। दूसरी ओर, शेष बिहार में गर्मी और आर्द्रता का स्तर इतना अधिक है कि रिकॉर्ड की गई तापमान से कहीं ज्यादा तापमान महसूस किया जा रहा है।
7 जिलों में बारिश तो 31 जिलों में उमस
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 15 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में आंशिक बादल छाए रहने, मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी जिलों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। राज्य के बाकी 31 जिलों में आज भी उमस भरी गर्मी का कहर जारी रहने की उम्मीद है। सुबह से ही तेज धूप और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।
38 से 42 डिग्री तक पहुंचा पारा
बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक, राज्य में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पटना, जहानाबाद, भागलपुर, नालंदा, गया, सहरसा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बांका, कटिहार और मधेपुरा जैसे जिलों में उच्च तापमान और नमी के कारण असुविधा स्तर 'हाई' रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 17 से 19 मई के बीच बिहार में अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
गर्मी का टूटा रिकार्ड
मंगलवार यानी 14 मई को बिहार के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी दर्ज की गई। डेहरी में अधिकतम तापमान 43.2°C रहा, जो राज्य में सबसे अधिक था। इसके अलावा बक्सर में 42.7°C, गया में 42.6°C, औरंगाबाद में 41.7°C, भोजपुर में 41.6°C, शेखपुरा में 41.9°C, बांका में 41.1°C, अरवल में 41.2°C और पटना में 40.9°C तापमान दर्ज किया गया। जिरादेई और गोपालगंज का तापमान भी 40.3°C के पार रहा।