Bihar weather: बिहार के इन जिलों में अगले दो घंटों होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां के लोग रहे सावधान
Bihar weather: बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए राहत वाली खबर दी है। इन जिलों में अगले दो घंटे में झमाझम बारिश होगी।

Bihar weather: बिहार में गर्मी का कहर जारी है। वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में बारिश का दौर भी शुरु हो गया। पटना सहित कई जिलों में उमस और तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी बिहार में हो रही बारिश का मुख्य कारण कालबैशाखी है। दूसरी ओर, शेष बिहार में गर्मी और आर्द्रता का स्तर इतना अधिक है कि रिकॉर्ड की गई तापमान से कहीं ज्यादा तापमान महसूस किया जा रहा है। जिला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जबकि गुरुवार को भी जिलेवासी तेज धूप और गर्म हवा की मार झेलते नजर आए। भीषण गर्मी और लू के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतापमान डेहरी का 43.6 डिग्री रहा। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसमी प्रणाली में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। अगले कुछ घंटों में अचानक तेज हवा चलने, बादलों के छाने और बिजली चमकने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे मौसम कुछ समय के लिए सुहाना हो सकता है। पटना स्थित बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज अलग-अलग जिलों में भिन्न बना हुआ है। शुक्रवार को भागलपुर, बांका, पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, सहरसा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, कटिहार और मधेपुरा जिलों के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रह सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके बावजूद, अधिकांश हिस्सों में उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है। कई स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।