Bihar weather: बिहार के 19 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, 31 मई तक मौसम में नहीं होगा बदलाव, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Bihar weather: बिहार के मौसम में अभी 31 मई तक कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कुछ जिलों में बारिश तो कुछ जिलों में उमस का दौर जारी रहेगा। आज मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश
कहीं धूप तो कहीं बारिश- फोटो : social media

Bihar Weather:  बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। कहीं जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो कई जिलों में अब भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं शुक्रवार को राज्य के पश्चिम चंपारण, नवादा, जमुई, सारण, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज और सीवान समेत दर्जनों जिलों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई। वहीं राजधानी पटना सहित कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन बादलों की मौजूदगी और उच्च नमी के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति आगामी दिनों में भी बनी रहेगी। प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तर बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर बिहार के 12 जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में वज्रपात और तेज हवा (40 से 50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

पूरे हफ्ते बने रहेंगे बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 24 से 31 मई के बीच राज्य में पूर्वा और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के प्रभाव में वृद्धि के कारण कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (10-50 मिमी) और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान वज्रपात और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा।

आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पटना में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना केवल 10% है लेकिन नमी का स्तर 83% तक रहेगा। अधिकतम तापमान 30°C और हवा की गति 11 किमी प्रति घंटा रहेगी। वहीं मुजफ्फरपुर दिनभर बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना 20% और नमी 85% तक होगी। हवा की गति 13 किमी प्रति घंटा रहेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 31°C के आसपास रहेगा।

दिनभर रुक रुक कर होती रहेगी बारिश 

पूर्णिया में 40% बारिश की संभावना जताई गई है। नमी का स्तर 87% और हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा रहेगी। दिनभर रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 29°C रहने का अनुमान है। गया में दिनभर बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना सिर्फ 10% है। नमी 77% और हवा की गति 8 किमी प्रति घंटा रहेगी। सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई।