Bihar Weather: बिहार में पुरवा की बयार के बीच 6 जिलों में बारिश की चेतावनी, 4 इलाकों के लोगों के लिए लू का येलो अलर्ट , जान ले आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज गर्म और उमस भरा रहने वाला है, लेकिन कुछ इलाकों में प्री-मॉनसून की हल्की बारिश और आंधी-तूफान का तड़का भी लग सकता है।

गर्मी के साथ बारिश भी
बिहार में मौसम का बदलता रंग- फोटो : meta

Bihar Weather:   बिहार की धरती पर मौसम ने करवट ली है। गर्म पछुआ हवाओं की तपिश अब धीमी पड़ने लगी है और उसकी जगह पुरवा की शीतल बयार ने ले ली है। इसी परिवर्तनशील प्रवाह ने प्रदेश के मौसम में नया रंग भर दिया है।सीमांचल के जिलों में जैसे मौसम ने बादलों की बारात बुला ली हो—सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में झमाझम बारिश हुई है और मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है, जिससे मौसम में और भी बदलाव आ सकता है।

वहीं राजधानी पटना में सूरज की तपिश और उमस का आलम अब भी बरकरार है। हालांकि, बादलों की हल्की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी की उम्मीद की जा रही है, पर तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं है। राजधानी पटना में दिन में तेज धूप और बादल छाए रहेंगे, लेकिन शाम या रात तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली (ठनका) की चेतावनी भी जारी की है।

बिहार की इस बदलती फिजा में पुरवा हवाएं मानो राहत का संदेश लेकर आई हैं, जबकि सीमांचल की भीगी गलियों में बारिश की बूंदें नई उम्मीदों की दस्तक देती दिख रही हैं।मौसम विभाग के अनुसार  बिहार में आज मौसम का मिजाज गर्म और उमस भरा रहेगा, लेकिन प्री-मॉनसून की बारिश और तेज हवाएं कुछ इलाकों में राहत और चुनौतियां दोनों ला सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान और नमी का स्तर ऊंचा रहेगा, जबकि पूर्वी और उत्तरी बिहार में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आइए, जानते हैं आज के मौसम का विस्तृत हाल।

सूबे का अधिकतम तापमान 38°C से 42°C के बीच रहने की उम्मीद है। दक्षिण और पश्चिमी बिहार के जिले जैसे भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, और औरंगाबाद में गर्मी का प्रकोप सबसे अधिक रहेगा। वहीं रात का तापमान न्यूनतम तापमान 26°C से 30°C के बीच रहेगा, जिससे रातें भी उमस भरी और गर्म रहेंगी।

हीटवेव की चेतावनी

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, और बेगूसराय जैसे जिलों में लू (हीटवेव) का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

प्री-मॉनसून बारिशृ राहत के साथ सावधानी

उत्तरी और पूर्वी बिहार: पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, और सुपौल जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मेघगर्जन और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं।

 पूर्वी बिहार के जिलों में भारी बारिश और आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि अन्य हिस्सों में येलो अलर्ट जारी है।   वहीं मौसम विभाग के अनुसार  दिन में हवा की गति 10-20 किमी/घंटा रहेगी, लेकिन आंधी के दौरान यह 40-50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, भागलपुर: गर्म और उमस भरा मौसम, शाम को हल्की बारिश की संभावना है तो मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी: बादल छाए रहेंगे, मध्यम बारिश और तेज हवाएं संभव है वहीं पूर्णिया, कटिहार, अररिया: भारी बारिश और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया गया है।