Bihar News: बोरिंग कैनाल रोड फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 ने कोर्ट में किया सरेंडर, गर्लफ्रेंड के लिए की थी गोलीबारी

Bihar News: बोरिंग कैनाल रोड फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इस मामले में अबतक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं एक आरोपी की तलाश अब भी जारी है...

गोलीबारी
दो आरोपियों ने किया सरेंडर - फोटो : social media

Bihar News:  बोरिंग कैनाल रोड फायरिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों रोहित उर्फ अल्टर और शिबू ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। रोहित महेन्द्रु का रहने वाला है, जबकि शिबू कंकड़बाग क्षेत्र का निवासी है। इस मामले में तीसरा आरोपी शानू अब भी फरार है। पुलिस ने शानू के खिलाफ इश्तेहार जारी करने और वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोहित और शिबू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि यह फायरिंग की घटना 24 मई को हुई थी। जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी। दरअसल, शनिवार को श्री कृष्णा पुरी थाना अंतर्गत बोरिंग कैनल रोड में स्कार्पियो सवार युवकों ने सारेआम फायरिंग कर दहशत मचा दिया था. दहशतगर्द कई थाने को पार करते हुए फरार हो गए. हालांकि पुलिस उन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रात दिन एक कर रही है। पुलिस की माने बदमाशों की पकड़ के लिए लगातार कार्रवाई और पूछताछ जारी है. कई संदिग्ध लोगों पर पुलिस ने दबाव भी बनाया है लेकिन परिणाम शून्य रहा है।

बीते दिन जानकारी मिल रही थी कि वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाले बदमाश जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं.  वहीं आज 2 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया जाता है कि महेन्द्रू का रहने वाला रोहित पंजाब में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है. रोहित पिछले 17 तारीख को अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ पटना आया था। वहीं शनिवार को गोलीबारी का मामला हुआ जिसके बाद इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ।

वहीं इस घटना में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.  एडीजी पंकज दराद के सामने फायरिंग के बाद एसएसपी अवकाश कुमार एक्शन में हैं. लापरवाह पुलिसकर्मियों की पहचान कर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. अब तक कुल 18 पुलिसकर्मी निलंबित किये जा चुके हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट