Bihar Bandh Today: बिहार में चक्का जाम, कई जिलों में जनजीवन ठप, 7 शहरों में ट्रेनें रोकीं, 12 नेशनल हाईवे जाम

Bihar Bandh Today: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का मंगलवार को राज्यभर में व्यापक असर देखा गया।...

Bihar Bandh Today
कई जिलों में जनजीवन ठप- फोटो : reporter

Bihar Bandh Today: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का मंगलवार को राज्यभर में व्यापक असर देखा गया। राजनीतिक जनाक्रोश और जनसहभागिता के मिश्रण ने इसे महज एक राजनीतिक बंद नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक बना दिया।

सासाराम से सुलगती सड़कें

सासाराम में राजद विधायक राजेश गुप्ता अपने समर्थकों और गठबंधन के नेताओं के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहा पर सड़क पर धरना पर बैठ गए। उन्होंने तमाम रास्तों को अवरुद्ध कर नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया। आवागमन पूरी तरह ठप रहा, जिससे आमजन को गंभीर परेशानी उठानी पड़ी।

कैमूर: हाईवे जाम, एंबुलेंस भटकी

कैमूर के दुर्गावती प्रखंड में दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-19) को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया। मोहनिया से वाराणसी जा रही एक एम्बुलेंस को वैकल्पिक रास्ता लेना पड़ा। दूध व्यापारी भी बाल्टी में दूध लेकर बाइक से जाम स्थल पर पहुंचे और समर्थन दर्ज कराया। यह दृश्य बंद के जनसंवेदना से जुड़े स्वरूप को दर्शाता है।

भागलपुर: सड़कों पर टायर, बंद बाजार

भागलपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। यातायात ठप हो गया और स्कूल-कॉलेज, बाजार बंद दिखे। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग पर पक्षपात और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।

कटिहार: विरोध में क्रिकेट!

कटिहार के मिरचाईबाड़ी हनुमान चौक पर प्रदर्शनकारियों ने एसपी की गाड़ी को रोका और वापस भेजा। शहीद चौक पर बीच सड़क पर क्रिकेट खेलकर विरोध जताया गया। राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने इसे जनता के गुस्से की रचनात्मक अभिव्यक्ति बताया।

मुंगेर रेल चक्का जाम तक पहुंचा विरोध

मुंगेर में आंदोलन ने एक और मुकाम छू लिया, जहां बाजार बंद, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और रेलवे लाइन को बाधित कर दिया गया। प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक जनसंवेदना और आक्रोश सड़कों पर उमड़ पड़ा।

शिवहर जिले में सोते हुए सत्याग्रह’

बिहार बंद के दौरान बुधवार को शिवहर जिले में राजनीति और प्रतिरोध की एक विचित्र तस्वीर देखने को मिली। इंडिया गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन को ‘सोते हुए सत्याग्रह’ में तब्दील कर दिया। शिवहर हाईवे पर जीरो माइल के समीप कार्यकर्ताओं ने सड़क के बीचोंबीच टायर जलाए और उसी के पास तपती धूप में सड़क पर लेट गए।स्थानीय लोगों का कहना है कि राजद पार्टी के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध दिखे। "ये लोग सच में लेटे नहीं थे, लोकतंत्र की नींद को जगाने की कोशिश कर रहे थे," एक दुकानदार ने व्यंग्य करते हुए कहा।

सासाराम से रंजन कुमार,कैमूर से देवब्रत तिवारी , भागलपुर से बालमुकुंद शर्मा, अंजनी खश्यप.कटिहार से श्याम कुमार, मुंगेर से मोच इम्तियाज खान, शिवहर से मनोज कुमार  की रिपोर्ट