सीएम नीतीश का बड़ा खुलासा, इनसे हुई चर्चा के बाद 400 रुपए पेंशन को बढ़ाकर किया 1100 रुपए, अब 1 करोड़ 11 लाख बिहारी हुए लाभान्वित

सीएम नीतीश ने 1.11 करोड़ पेंशनधारी बिहारियों के बैंक खाते में 1227 करोड़ रुपए की राशि भेजी. पेंशन को 400 से 1100 रुपए करने पर सीएम नीतीश ने बड़ा खुलासा किया है.

pension in Bihar
pension in Bihar- फोटो : news4nation

Nitish Kumar : बिहार में बुजुर्गों, महिलाओं, विधवा और दिव्यांगों की मासिक पेंशन राशि 400 रुपए महीना से बढ़ाते हुए 1100 रुपए कर दे गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इसके तहत के बिहार के 1 करोड़ 11 लाख पेंशनधारकों के खाते में राशि हस्तांतरित की. सीएम नीतीश ने पेंशन राशि बढ़ाने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी 2025 को महिला संवाद कार्यक्रम में जब बैठक हो रही थी उस दौरान हमने महिलाओं से बातचीत की. उनसे चर्चा के दौरान यह लगा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए. इसके तहत  पेंशन की ₹400 की राशि को बढ़ाकर ₹1100 किया गया है. 


सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि अब से प्रत्येक महीने की 10 तारीख को 1100 रुपए की पेंशन राशि जाएगी.  इसके तहत शुक्रवार को 1.11 करोड़ पेंशनधारी बिहारियों के बैंक खाते में 1227 करोड़ रुपए की राशि भेजी. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को हमारी सरकार बिहार में बनी थी. पिछले 20 वर्ष में हमारी सरकार ने सभी के कल्याण के लिए कई काम किये. सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई हैं और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के हित के लिए हम निरंतर काम किया है. इसी क्रम में पेंशन की राशि को बढ़ाकर 400 रुपए से 1100 रुपए महीना करने का निर्णय लिया. इससे 1.11 करोड़ पेंशनधारी लाभान्वित होंगे. 


अब कभी नहीं मारेंगे पलटी

लालू-राबड़ी राज पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 24 नवंबर 2005 के पहले कहीं कुछ नहीं था. हमारी सरकार आई तो हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर जगह के लिए काम किया गया. राजद से दो बार हाथ मिलाने पर सफाई देते हुए कहा कि हम गलती से दो बार उन लोगों को साथ लिए थे. अब फिर से कहीं नहीं जाने वाले हैं. अब आगे कहीं इधर-उधर नहीं जाएंगे. 


महिलाओं पर मेहरबान

सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने शुरू से ही महिलाओं की सशक्तिकरण और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार महिला को नहीं पूछती थी. लेकिन हमारी सरकार ने पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया. सरकारी नौकरी में आरक्षण 35 फीसदी दिया. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की स्थिति कितनी बदली है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि महिला सब अब कितना बढ़िया कपड़ा पहनती हैं.