Bihar News: देशभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी, सीएम नीतीश सहित तमाम नेता महिला दिवस की शुभकामना दे रहे हैं। सीएम नीतीश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जदयू कार्यालय पहुंचे हैं। जदयू कार्यालय में महिला शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सीएम नीतीश ने जदयू दफ्तर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सीएम नीतीश ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।
सीएम नीतीश ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश एवं देश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। महिलाओं के सशक्तीकरण तथा उनकी सुरक्षा, शिक्षा एवं सामाजिक तथा आर्थिक विकास हेतु राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है।
उन्होंने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि महिलाओं के उत्थान के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके और उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिल सके।
पटना से रंजन की रिपोर्ट