Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। सीएम नीतीश ने होली मिलन समारोह में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का पैर छू लिया है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीएम नीतीश भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे थे। जहां अचनाक सीएम नीतीश रविशंकर प्रसाद के सामने झूक गए। हालांकि रविशंकर प्रसाद ने उन्हें रोक लिया।
जिसके बाद सीएम नीतीश ने रविशंकर प्रसाद से गले मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। सीएम नीतीश के अचनाक भाजपा सांसद के आगे झूकने से समारोह में मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। बता दें कि, इसके पहले भी कई बार सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूते नजर आ चुके हैं। सीएम नीतीश के द्वारा पीएम को पैर छुए जाने पर विपक्ष ने जमकर निशाना भी साधा था।
CM नीतीश ने भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद का छुआ पैर ! होली मिलन समारोह में सबको किया हैरान...@yadavtejashwi @TejashwiVoice @RJDforIndia @RJD_BiharState @RohiniAcharya2 @INCBihar @rsprasad @BJP4Bihar @akhileshPdsingh @Jduonline #NitishKumar #BiharNews pic.twitter.com/l3LzIRPMGw
— News4Nation (@news4nations) March 8, 2025
पटना से रविशंकर प्रसाद की रिपोर्ट