Bihar Politics - मंत्री के दामाद शायन के बोर्ड में नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पूछा – RSS के कोटे से कैसे कर दी नियुक्ति
Bihar Politics - आरएसएस कोटे से मंत्री के दामाद को धार्मिक बोर्ड में शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने नीतीश सरकार से पूछा है कि यह कोटा कब तय किया गया। ऐसे कितने विभागों में कोटा नियुक्ति हुई है।
Patna - बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड में स्व. आचार्य किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल को सदस्य बनाए जाने पर राजनीति गरमाई हुई है। जिस तरह से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अपने दामाद को सदस्य बनाए जाने पर कहा है कि उनकी नियुक्ति आरएसएस कोटे से की गई है। उसके बाद अब कांग्रेस ने पूछा है कि आखिर आरएसएस को यह अधिकार कैसे मिल गया कि उनके लिए सरकारी आयोग में अलग से कोटे की व्यवस्था की गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि यह हैरान करनेवाला है। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री ही यह कह रहे हैं कि आरएसएस कोटे से उनकी नियुक्ति की गई है। जो कि बहुत ही शर्मनाक है।
राहुल गांधी ने कहा था आरएसएस से हो रही नियुक्ति
असित नाथ तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार यह बताए कि नियुक्तियों में आर एस एस का कितना कोटा हैं। इस आरएसएस कोटा से हो रही नियुक्ति में दलितों, अति पिछड़ों, महिलाओं गरीबों की कितनी हकमारी हुई हैं. हमारे नेता राहुल गांधी शुरू से ही कहते आ रहे है कि बीजेपी की सरकारों में सभी नियुक्तियाँ आर एस एस कोटा से हो रही है।
बिहार के सुपर मुख्यमंत्री दीपक कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री बताएं कि RSS का कोटा OBC, SC/ST, EWS में से दिया गया है अथवा अलग से निर्धारित है।
बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से अलग अलग आयोग का गठन किया गया है। जिसमें धार्मिक न्यास बोर्ड भी शामिल है, जिसमें मंत्री अशोक चौधरी के दामाद शायन कुणाल को भी सदस्य बनाया गया है। जब इस पर विवाद बढ़ा तो अशोक चौधरी ने कहा कि वह जदयू से नहीं, बल्कि आरएसएस कोटा से सदस्य बनाए गए हैं।