Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मर्डर से इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने एक बार फिर आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। बेखौर अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है।

हत्या
दुकानदार की हत्या - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने देर रात दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने दुकानदार के शरीर पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान दुकानदार की मौत हो गई। 

दुकानदार की गोली मारकर हत्या 

दरअसल, पूरा मामला पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली का है। जहां एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बैट्री और सेल्फ बनाने बाले दुकानदार के शरीर पर बैक टू बैक तीन गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार दुकानदार को 3 गोलियां लगी और तीसरी गोली छूकर निकल गया। वहीं घायल को इलाज के लिए एनएमसीएच लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

अपराधियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां 

मृतक की पहचान बासु मिस्त्री के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपना दुकान बंद कर घर जाने की तैयाकी कर रहा था तभी वहां अपराधी पहुंच गए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जानकारी अनुसार बासु मिस्त्री जेठूली पंचायत पंचायत का वार्ड नम्बर 13 वार्ड सदस्य भी है। 

मौत के बाद बवाल 

घटना को लेकर ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा है कि जिनको गोली मारी गयी है उनकी मौत हो गयी है। फिलहाल परिजनों के तरफ से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। वहीं दुकानदार की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पटना से रजनिश की रिपोर्ट