Bihar News: सीएम नीतीश नवरात्रि के पहले दिन 50 लाख महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात, चुनाव से पहले जारी होगी 5 हजार करोड़ की पहली किस्त
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन प्रदेश के 50 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे। सीएम नीतीश महिला रोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजेंगे।

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश बिहार की जनता को एक के बाद एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। इसी बीच सीएम नीतीश ने महिला रोजगार योजना की भी घोषणा की थी। जिसके तहत सभी महिलाओं को सरकार 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी। इन पैसों से महिलाएं अपना रोजगार शुरु करेंगे। वहीं जब उनका काम सही से चलने लगेगा तो वहीं उन्हें सरकार 2 लाख तक की आर्थिक मदद करेगी। वहीं नवरात्रि के पहले दिन यानी कल सीएम नीतीश इस योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। कल राज्य की 50 लाख महिलाओं को पहली किस्त के रूप में उनके बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे।
₹5 हजार करोड़ की होगी पहली किस्त
इस योजना के तहत कुल ₹5,000 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इसकी औपचारिक शुरुआत करेंगे। इस मौके पर सभी 38 जिलों और 534 प्रखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तर पर डीएम और प्रखंड स्तर पर बीडीओ इसकी अध्यक्षता करेंगे।
लाभ पाने के लिए योग्यता
लाभार्थी महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाभार्थी जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी होनी चाहिए। परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता न हो। पति-पत्नी या आवेदिका में से कोई भी सरकारी सेवा (नियमित/संविदा) में न हो। प्रत्येक परिवार से केवल एक महिला को लाभ मिलेगा।
आवेदन और सहभागिता
अब तक 1 करोड़ 6 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है, जबकि 1 लाख 40 हजार से ज्यादा महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लिए पंजीकरण कराया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन ग्राम संगठन स्तर पर लिए जा रहे हैं, वहीं शहरी महिलाएं जीविका की वेबसाइट www.brlps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इस योजना का मकसद महिलाओं को स्वरोजगार और छोटे उद्यमों की शुरुआत के लिए वित्तीय सहायता देना है। राशि का उपयोग खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई और अन्य लघु व्यवसायों में किया जा सकेगा।