Bihar Land Survey: भूमि सर्वे को लेकर बड़ी खबर, जमीन मालिकों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम, दिशा-निर्देश जारी
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। जमीन मालिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत जल्द से जल्द उन्हें यह काम करना होगा।

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे का काम तेजी से जारी है। सरकार ने सर्वे का काम पूरा करने के लिए 2026 तक का समय निर्धारित किया है। इस बीच जमीन को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी हो रहे हैं। सरकार सर्वे के काम को आसन करने के लिए रैयतदारों के लिए कई निर्देश देती रहती है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार विशेष अमीन ने दिशा-निर्देश जारी रैयतों से कागजात जमा करने की अपील की है।
अहम बैठक में लिया गया फैसला
दरअसल, कृष्णानगर पंचायत में भूमि सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से बुधवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक कृष्णचंद्र तिवारी के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता विशेष अमीन गौरव कुमार ने की। बैठक में रैयतों को भूमि संबंधी सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ प्रपत्र-2 और प्रपत्र-3 भरकर भेलवा पंचायत भवन में आयोजित विशेष कैंप में जमा करने की अपील की गई। अमीन ने स्पष्ट किया कि खाता और खेसरा संख्या सहित वंशावली तथा भूमि बंटवारे से जुड़े दस्तावेज आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से देना होगा।
भूमि सर्वेक्षण से खत्म होंगे विवाद
विशेष अमीन गौरव कुमार ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य जमीन से जुड़े विवादों को सुलझाना और रैयतों को स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी रैयत सर्वेक्षण टीम का सहयोग करें, ताकि उनकी जमीन की मापी सही ढंग से हो सके। प्रशासन ने सभी रैयतों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर जरूरी दस्तावेजों को जमा कर भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें।
दस्तावेजों और प्रक्रिया की दी गई जानकारी
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को नक्शा, खेसरा, रसीद और दाखिल-खारिज से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कई रैयतों ने पुराने दस्तावेजों में त्रुटियां और भूमि सीमांकन में आ रही समस्याओं को लेकर सवाल पूछे, जिस पर अधिकारियों ने समय पर समाधान का भरोसा दिलाया।
बैठक में कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से विनोद कुमार यादव, राजेश्वर सिंह, रणविजय सिंह, शशिरंजन कुमार, रामनरेश सिंह, संतोष पटेल, रंजीत पटेल, संतोष कुमार सिंह, लालबाबू प्रसाद यादव, मुकेश पटेल, विकास कुमार राय और शंभूनाथ सिंह जैसे स्थानीय लोग बैठक में मौजूद रहे।