Patna Airport: पटना से दिल्ली जा रहा विमान लगा लेने हिचकोले, डर के मारे कांप उठे यात्री, इमरजेंसी में करानी पड़ी लैंडिंग, बाल बाल बची जान

Patna Airport:पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान कांपने लगा और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।...

Emergency landing of Indigo flight
आसमान में कांपा पटना से दिल्ली जा रहा विमान- फोटो : social Media

Patna Airport:पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बर्ड हिट की वजह से विमान कांपने लगा और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलट ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में 169 यात्री सवार थे। सौभाग्यवश, सभी यात्री सुरक्षित हैं और फिलहाल विमान को तकनीकी रूप से जांचा जा रहा है।

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कराई गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पायलट की सूझबूझ और त्वरित निर्णय ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। घटना के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें वैकल्पिक उड़ानों के लिए व्यवस्था की जा रही है।

इस तरह की घटनाएं इस साल पटना एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुकी हैं।  22 जनवरी 2025 को लखनऊ से जा रही इंडिगो फ्लाइट की भी पटना में तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, जिसमें 114 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।

 3 जनवरी 2025 को इंडिगो फ्लाइट 6E 2074 की इमरजेंसी लैंडिंग पटना में कराई गई थी। उस विमान में 187 यात्री, जिनमें मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी शामिल थे, सवार थे।

फ्रिक्वेंट बर्ड हिट और तकनीकी खराबियों की वजह से पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पटना जैसे घनी आबादी वाले और पक्षी बहुल क्षेत्र में हवाई यातायात के लिए बेहतर प्रबंधन और सतर्क निगरानी जरूरी है।इस घटना को लेकर अभी इंडिगो की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है, वहीं डीजीसीए  ने घटना की जांच शुरू कर दी है।