Bihar News: पटना में सुबह सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड, लाखों की नकली मिठाइयां बरामद, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार में रक्षाबंधन की आड़ में नकली मिठाइयों की कारोबार किया जा रहा है, खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

नकली मिठाइयां
खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में रक्षाबंधन में खपाने के लिए लाखों की नकली मिठाइयां बनाई जा रही थी। सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए नकली मिठाइयों को बरामद कर लिया है। दरअसल, मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रानी सराय हाट के पास एक मिठाई दुकान से बड़ी मात्रा में निम्न गुणवत्ता की मिठाइयां बरामद की गई है। 

2 लाख की नकली मिठाई बरामद

बताया जा रहा है कि, कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कई मिठाई दुकानों की जांच की गई। इस दौरान एक दुकान से करीब 1.5 से 2 लाख रुपये की मूल्य की मिलावटी और घटिया किस्म की मिठाइयां जब्त की गईं।

मिठाइयों की गुणवत्ता खराब

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जब्त की गई मिठाइयों की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित दुकान के पास वैध लाइसेंस नहीं था, जिसके चलते दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

अधिकारियों ने दी चेतावनी

बरामद मिठाइयों के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। अधिकारी ने चेतावनी दी कि पर्व-त्योहार के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि मिठाइयों की खरीदारी करते समय गुणवत्ता और लाइसेंस की जानकारी अवश्य लें। ताकि स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो।

बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट