Gopal khemka murder case - डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से हुई हत्या, सुपारी देनेवाले और शूटर का नाम भी आया सामने

Gopal khemka murder case - गोपाल खेमका मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या की वजह भी बताई है।

Gopal khemka  murder case -  डीजीपी ने किया बड़ा खुलासा, इस
गोपाल खेमका मर्डर केस का खुलासा- फोटो : NEWS4NATION

Patna - गोपाल खेमका मर्डर केस में आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस दौरान डीजीपी और जोनल आईजी पटना मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता और एक शूटर की गिरफ्तारी हुई है। जबकि एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। 

जोनल आईजी ने बताया कि शूटर को काम करने के लिए विकास उर्फ राजा से संपर्क किया गया था। जिसमें विकास  के ठिकाने पर छापेमारी हुई। इस दौरान मुठभेड़ में विकास की मौत हो गई।  वहीं मुख्य साजिश कर्ता अशोक साव के  घर से भारी मात्रा में जमीन के कागजात बरामद किया गया है। जो बताता है कि कि जमीम विवाद में गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम दिया गया है। वहीं डीजीपी  ने बताया कि अगर अशोक साव को किसी ने इस  साजिश में शामिल होने के लिए पैसा दिया गया है तो उसकी भी जांच की जाएगी। 

 नहीं गहन पूछ-ताछ के क्रम में उमेश यादव के द्वारा गोपाल खेमका की हत्या की बात स्वीकार किया गया। घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली के बारे में पूछने पर बताया कि घटना के बाद ये अपने घर के प्रथम तल पर छिपाकर रख दिये हैं। इनकी निशानदेही पर प्रथम तल के कमरे की तलाशी लेने पर 7.62 MM का 56 राउंड जिंदा कारतूस, एक 9 MM पिस्टल, दो मैगजीन एवं 14 गोली बरामद किया गया।

 उमेश यादव के द्वारा बताया गया कि घटना करने के लिए चार (04) लाख रूपया की सुपारी तय की गई थी। 50 हजार रूपया अग्रिम के रूप में दिया गया तथा शेष बची राशि घटना होने के अगले दिन अर्थात 05.07.2025 को सुबह 08 बजे जे०पी०गंगापथ, मालसलामी थानाक्षेत्र में अशोक साव के द्वारा दिया गया था।

बांकीपुर क्लब   से कोई कनेक्शन नहीं

डीजीपी विनय   कुमार ने बताया कि बांकीपुर क्लब में गोपाल खेमका नियमित सदस्य नहीं थे, न ही वह नियमित  रूप से वहां जाते थे। ऐसे में उनकी दिनचर्या का वहां से कोई संबंध नहीं मिला था। वहीं एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि उनकी पूरी दिनचर्या की रेकी की गई थी। साथ ही उनकी गाड़ी की निगरानी की जा रही थी। इस दौरान डीजीपी ने बांकीपुर क्लब में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां इतने बड़े उद्योगपति आते हैं, वहीं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग नहीं मिलना हैरान करनेवाला था।

बेटे गुंजन खेमका से जुड़ा कनेक्शन

गुंजन खेमका   मर्डर केस का 2018 में एक  महीने में चार्जशीट दायर, जिसमें मुख्य शूटर की 2021 की हत्या हो गई थी। हाजीपुर महुआ रोड में बिस्कुट फैक्ट्री की जमीन को लेकर गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। जिसमे उनकी हत्या हुई था। डीजीपी ने कहा कि गोपाल खेमका और गुंजन खेमका  मर्डर में कुछ कनेक्शन  होगा तो उसकी जांच की जाएगी। 

छह साल तक अंगरक्षक रहा मौजूद

डीजीपी ने कहा 2018 से 2024 तक गोपाल खेमका को अंगरक्षक दिया गया था. बाद में उन्होंने अंगरक्षक हटाने की गुजारिश की थी, जिसके बाद अंगरक्षक को हटा दिया गया।