Patna: कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह व सम्मानित अतिथि के रूप में डा बिंदा सिंह, बी प्रियम और डॉ. माधवी जी थी । कार्यक्रम कि आरम्भ गणेश वंदना और राष्ट्रगान किया गया । उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर होली संगीत से शुरूवात किया गया ।
सम्मानित अतिथियों को साल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया
वीरांगनाओं ने विशिष्ट और सम्मानित अतिथियों को मोमेंटो साल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। वैसे तो सारी वीरांगनायें हर कार्य में आगे हैं पर कुछ वीरांगनाये संगठन में बढ़-चढ़कर कार्य करती है ।
मंच का संचालन परमार श्वेता और रंजना ने किया
इन वीरांगनाओं में संरक्षक अनुपमा सिंह व रेणू सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपमा सिंह, मनोरमा सिंह, सुषमा सिंह, मिना सिंह, अमिता जी, रिना सिंह, निलम सिंह, श्वेता सिंह, प्रतिमा सिंह और नये सदस्यों को गिफ्ट मोमेंटो और दुपट्टा से सम्मानित किया गया । मंच का संचालन परमार श्वेता और रंजना ने किया। आगामी होली मिलन और महिला दिवस के सुअवसर पर अतिथियों संग वीरांगनाओं ने पूरे उमंग और उल्लास के साथ कार्यक्रम को सफल बनाई।
मुख्य अतिथि को जूट का बैग और होली सामग्री दिया गया
सम्मानित अतिथि डां माधवी जी (स्किन स्पेशलिस्ट) अपनी तरफ से होली पर पूरी वीरांगना टीम और मुख्य अतिथि को जूट का बैग और होली सामग्री फेसवॉश गिफ्ट की । महिला दिवस और होली मिलन आयोजित कार्यक्रम में 50 वीरागनायें उपस्थित रही।
संस्थापिका ने सभी के सहयोग की कामना की
संस्थापिका निशा जी ने सभी सम्मानित अतिथि संग पूरी वीरांगना टीम को दिल से आभार और अपना प्यार व्यक्त करते हुए कहा की वीरांगनाओं का प्यार और विश्वास यूं ही आपस में बना रहे और समाज के नागरिकों और अपने साथियों के लिए हमेशा अपना हाथ आगे बढ़ाते रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है ।
वंदना की रिपोर्ट