Patna News: शादी के दो साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल में मचा हड़कंप

Patna News: पटना जिले के बिहटा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान राघोपुर निवासी फरहाना खातून के रूप में हुई, जिसकी शादी दो साल पहले मोहम्मद जावेद से हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच

Patna News: शादी के दो साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुर

पटना जिले के बिहटा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया। मृतका की पहचान राघोपुर गांव की रहने वाली फरहाना खातून के रूप में हुई है। उसकी शादी दो साल पहले मोहम्मद जावेद से हुई थी, और दोनों की एक 14 महीने की बेटी भी है।

पति ने बताया— मानसिक रूप से थी परेशान

घटना के वक्त पति मोहम्मद जावेद अपनी दुकान पर गया हुआ था। उसने बताया कि फरहाना कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, लेकिन ऐसा कदम उठा लेगी, इसका अंदाजा नहीं था। जब घरवालों को घटना की जानकारी मिली, तो उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, अभी तक नहीं मिला आवेदन

घटना की सूचना मिलते ही बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडे पुलिस टीम और एफएसएल (Forensic Science Laboratory) विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर भेज दिया गया है। अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है।