Bihar politics - इस मामले में तेजस्वी से आगे निकले मुकेश सहनी, इन खास लोगों को हर महीने देंगे 5000 रुपए, कर दी बड़ी घोषणा

Bihar politics - वीआईपी मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को पीछे छोड़ते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो एक खास जाति के लोगों को हर महीने पांच हजार रुपए देंगे।

 Bihar politics - इस  मामले में   तेजस्वी से आगे निकले मुकेश

Patna - एक तरफ तेजस्वी यादव ने बिहार में सरकार बनने पर हर  महीने  महिलाओं को माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रुपए देने की घोषणा  की है.  वहीं अब उनके सहयोगी व वीआईपी पार्टी  के मुखिया मुखिया इससे आगे निकल गए हैं। उन्होंने एक खास जाति के लिए बड़ी घोषणा की है. सहनी ने कहा कि उनकी सरकार बनती है इस जाति के हर परिवार को पांच हजार   रुपए  दिए जाएंगे।

सन ऑफ मल्लाह कहे जानेवाले मुकेश सहनी ने बिहार के मल्लाह जातियों के लिए यह घोषणा की है. मछुआरा दिवस के मौके पर मल्लाहों को लीन सीजन में हर महीने पांच हजार रुपये प्रति महीने आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर इस संबंध में एक पोस्ट डाली है।

उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार बनने पर मल्लाहों को लीन सीजन में प्रतिमाह पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी, क्योंकि नदी में जिनका बसेरा है, नीति में उनका भी हिस्सा होना चाहिए

इससे पहले   प्रशांत  किशोर ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग के तर्क का हवाला देते हुए नीतीश सरकार से पूछा है कि सरकार को बताना चाहिए कि बिहार में कैसे बांग्लादेशी मुसलमानों ने घुसपैठ की थी। आपकी सरकार इसको लेकर अब तक क्या कर रही थी। 

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने पटना में विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ दीपंकर और वामदलों के अन्य नेता शामिल हुढए। इनके साथ ही विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी मार्च में शामिल हुए और उन्होंने बंद समर्थकों को संबोधित भी किया।