Bihar politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानमंडल में सदस्यों के मोबाइल के साथ आने पर रोक लगाने की मांग के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार चुटकी ली है. उन्होंने गुरुवार को नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए बयान पर कहा कि सीएम नीतीश कहते हैं- मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी.
उन्होंने नीतीश कुमार की सोच पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा- पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है। दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले है जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी है। निंदनीय!
सदन में भड़के सीएम नीतीश
दरअसल, बिहार विधानसभा में गुरुवार को सदस्यों के मोबाइल उपयोग करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी आपत्ति जताई. सदन में प्रश्नकाल के दौरान कुमार कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव द्वारा सदन में मोबाइल लेकर सवाल किया जा रहा था. इसी बीच सीएम नीतीश ने मोबाइल लेकर सदन में आने पर गहरी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पहले से यह प्रतिबंधित है. उन्होंने स्पीकर नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि जो भी मोबाइल लेकर के आएगा उसे सदन से बाहर निकाल दिया जाए.
उन्होंने कहा कि पहले हम खूब देखते थे. 2019 में हम जाने गड़बड़ होने वाला है तो हम छोड़ दिये.उन्होंने कहा कि मोबाइल लेकर के सदन में आना पहले से प्रतिबंधित किया हुआ है, इसके बाद भी कई लोग इसे लेकर बोल रहा है. उन्होंने मोबाइल देखकर सदन में बोलने वालों को कहा कि ई कउची मोबइलबा लेकर खड़े हो, बात अपनी तरफ से बोलो. उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी.