Bank minimum balance - बैंक में मिनिमम बैलेंस होने पर अब नहीं कटेगा पैसा, इन बैंकों ने दी यह सुविधा, ग्राहकों की बड़ी टेंशन खत्म

Bank minimum balance - बैंकों में मिनिमम बैलेंस होने पर अब किसी प्रकार का चार्ज नहीं कटेगा। एसबीआई सहित इन बैकों ने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है।

Bank minimum balance - बैंक में मिनिमम बैलेंस होने पर अब नही

Patna - बैंकों में मिनिमम बैलेंस से कम पैसा होने पर अक्सर एवरेज मिनिमम बैलेंस चार्ज काट लिया जाता है। जिससे ग्राहकों की परेशानी बनी रहती  है और उनकी कोशिश रहती है कि वह अपने खाते में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बनाए रखें। 

अब इस टेंशन को बैंकों ने खत्म कर दिया है। अब सेविंग्स एकाउंट्स के कस्टमर्स को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। एसबीआई समेत छह बड़े बैकों ने हाल में औसत मंथली बैलेंस के रूप में लगने वाले चार्ज को पूरी तरह से  खत्म कर दिया है। यानी अब अगर आपका एकाउंट खाली भी रहता है तो बैंक की तरफ से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा।

फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ सरकारी बैंकों में दी गई है। प्राइवेट बैंकों में  मिनिमम बैलेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गरीब ग्राहकों को होगा फायदा

बैंकों के इस नए रूल का सबसे ज्यादा फायदा गरीब और सामान्य परिवार के लोगों को होगा, जिनके लिए बैंकों में मिनिमम बैलेंस  रखना एक बड़ी समस्या थी। कई बार पैसे  कम होने के कारण चार्ज काट लिया जाता था।

यहां हम बताते हैं कि किन बैंकों ने यह व्यवस्था दी है

1-बैंक ऑफ बड़ोदा

बैंक ऑफ बड़ोदा ने सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स एकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की शर्तों को पूरा नहीं करने पर लगने वाले चार्ज को 1 जुलाई 2025 से खत्म कर दिया है। हालांकि, प्रीमियम सेविंग्स एकाउंट स्कीम्स पर ये चार्ज खत्म नहीं किया गया है.

 2-इंडियन बैंक

इंडियन बैंक ने भी अपने यहां पर मिनिमम बैलेंस चार्ज को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया है. सभी तरह के सेविंग्स एकाउंट पर 7 जुलाई 2025 से एवरेज मिनिमम बैलेंस चार्ज खत्म हो गया है.

3-केनरा बैंक

केनरा बैंक ने इस साल मई के महीने में ही रेग्युलर सेविंग एकाउंट समेत सभी तरह से सेविंग्स एकाउंट पर लगने वाले मिनिमम बैलेंस चार्ज को खत्म कर दिया है. इनमें सैलरी और एनआरआई सेविंग्स एकाउंट भी शामिल है.

4-पीएनबी

पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए सभी तरह के सेविंग्स एकाउंट पर मिनिमम एवरेज बैलेस चार्ज को खत्म कर दिया है.

5-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

साल 2020 से ही एवरेज मिनिमम बैलेंस चार्ज कर रहे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी इसे अब खत्म कर दिया है. यानी अब सेविंग्स एकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की शर्तों को पूरा नहीं करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा.