Patna News: पटना में अब नहीं चलेगी ऑटो चालकों की मनमानी ! 10 जुलाई से लागू हो रहे ये सख्त नियम, तोड़ा तो पड़ जाएंगे फेरा में...

Patna News: पटना में ऑटो संचालन के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। नियम तोड़ने पर 10 जुलाई से सख्ती अपनाई जाएगी। ऑटो चालकों को भारी जुर्माना भी देना पड़ेगा।

Patna auto drivers
Patna auto drivers - फोटो : social media

Patna News: पटना में दानापुर, अनीसाबाद, फुलवारी समेत पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले ऑटो अब जीपीओ गोलंबर की बजाय मल्टी मॉडल हब से खुलेंगे। वहीं कंकड़बाग सहित पूरब की ओर जाने वाले ऑटो बोणा सिनेमा हॉल के सामने बनाए गए यू-टर्न से संचालित होंगे। इसके अलावा बुद्धमार्ग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड, गांधी मैदान और फ्रेजर रोड की तरफ जाने वाले ऑटो चलेंगे। यह व्यवस्था जीपीओ गोलंबर और पटना जंक्शन गोलंबर के पास अक्सर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लागू की गई है।

10 जुलाई से नियम तोड़ने पर जब्ती व जुर्माना

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि शहर में यह नया ट्रैफिक नियम लागू कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक महीने का समय और कई दौर की बैठकें की गईं। बावजूद इसके ऑटो चालक अब भी मनमानी कर रहे हैं। 10 जुलाई से नियमों का पालन नहीं करने वाले ऑटो को ट्रैफिक पुलिस जब्त कर लेगी। वहीं बिना परमिट चलने वाले ऑटो चालकों पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

जाम से निजात के लिए बड़ी तैयारी

शहर के बेली रोड, पटना जंक्शन, जीपीओ गोलंबर, गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक एसपी, डीएसपी और करीब 70 जवानों की टीम को तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक विभाग का दावा है कि इन कदमों से पटना की सड़कों पर जाम की समस्या में काफी कमी आएगी और यातायात पहले की तुलना में अधिक व्यवस्थित होगा।