Patna News: वर्दीवाला ठग! खाकी का खौफ दिखाकर UPI के जरीय वसूली करने वाला सिपाही चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांच में सामने आया है कि पटना पुलिस के जवान अभिषेक कुमार ने वर्दी का हनक दिखाकर ठगी के जरीए रकम वसूली खातिर पैसा अपने Phone Pay का इस्तेमाल किया जो एक अहम सुबूत है ...

Patna News
वर्दी वाला ठग! - फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: राजधानी में पटना पुलिस को पुलिसवाले के ही खिलाफ लिखित आवेदन प्राप्त हुआ मामले की गंभीरता और पीड़ित द्वारा साझा किए जा रहे सुबूत चीख चीख कर वर्दीवाले की करतूत की गवाही देते नज़र आए फिर क्या था कदमकुआं थाने की पुलिस ने उक्त पुलिसकर्मी की पहचान की कवायद शुरू की. वर्दी वाले शख्स की पहचान अनुकंपा पर नियुक्त सिपाही अभिषेक कुमार के तौर पर हुई जिसने विगत समय में ही अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पटना पुलिस लाइन में योगदान दिया है. आरोपित की पहचान सुनिश्चित होने और तमाम जानकारी हासिल कर मंगलवार की देर शाम थाना पुलिस टीम पुलिस लाइन पहुची और पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले आई  है. 

यह चौकाने वाला मामला राजधानी पटना का है आरोप है कि पूर्वी लोहनीपर के एक कैफे मालिक को गया जिले का रहने वाले पटना पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार ने पीड़ित को वर्दी का धौंस दिखाया और उसे अपने जाल में फंसा कर कैफे संचालक से 10 हजार का डिमांड किया. पीड़ित ने डर से पटना पुलिस के जवान अभिषेक कुमार को Phone Pay के माध्यम से 10 हजार दे दिया । पीड़ित को अपने ठगे जाने का एहसास तब हुआ जब उन्हें पता चला कि अभिषेक कुमार उसके स्थानीय थाना क्षेत्र में पदस्थापित ही नहीं है. जिसके बाद पीड़ित भागा भागा कदमकुआं थाना पहुंच पुलिस को सारी कहानी सुनाई और साथ ही लिखित आवेदन उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ दिया.