LATEST NEWS

बिहार में होली को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

Bihar Police News - बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल:होली के चलते पुलिस मुख्यालय ने लिया फैसला, 10 से 18 मार्च तक नहीं मिलेगी छुट्टी

बिहार में होली को लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द

N4N डेस्क: बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। होली का त्योहार 14/15 मार्च को है, ऐसे में पुलिसकर्मियों की छुट्टी 10 से 18 मार्च तक रद्द की गई है। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार होली के मौके पर राज्य में विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी प्रकार का अवकाश रद्द किया गया है। विशेष परिस्थिति के अवकाश को इससे अलग रखा गया है। इस पत्र को लेकर बिहार के डीजीपी की सहमति प्राप्त है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा इस संबंध में बी-सैप के महानिदेशक, महानिदेश (प्रशिक्षण), अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, सीआईडी, विशेष शाखा, ईओयू एवं ऑपरेशन, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक को भी निर्देश दिया गया है।

Editor's Picks