LATEST NEWS

Bihar Politics : रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से की मुलाकात, तेज हुई सियासी अटकलें....

Bihar Politics : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.इसी कड़ी में आज रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी से मुलाकात की...पढ़िए आगे

Bihar Politics : रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से की मुलाकात, तेज हुई सियासी अटकलें....
चुनाव पर चर्चा - फोटो : social media

PATNA : आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल और वीआईपी प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पटना में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि श्रवण कुमार अग्रवाल ने इसे एक व्यक्तिगत भेंट बताया है। उन्होंने कहा, "मुकेश सहनी अति पिछड़ा समाज के एक बड़े नेता हैं और राज्य की राजनीति में उनका व्यापक प्रभाव है। उनसे मेरा पुराना और व्यक्तिगत संबंध रहा है, इसी नाते मैं उनसे मिलने गया था।"

हालांकि जिस तरह यह मुलाकात एक घंटे से भी अधिक समय तक चली, उसे लेकर कई राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार की राजनीति में इस बैठक के दूरगामी प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। विशेष रूप से, जब बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं, तब इस तरह की मुलाकातों का महत्व और बढ़ जाता है। 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के वोट बैंक को साधने की रणनीति के तहत यह मुलाकात हो सकती है। अब देखना यह होगा कि यह मुलाकात महज एक शिष्टाचार भेंट थी या इसके पीछे कोई बड़ी राजनीतिक योजना छिपी हुई है। आने वाले दिनों में इस पर और स्पष्टता आ सकती है।

अभिजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks