Road Accident In Bihar: पटना में दो भाइयों की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार थार ने मारी टक्कर, मंत्री सहनी ने भेजा अस्पताल, मचा कोहराम

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना से सटे बाढ़ में दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार दोनों युवकों को सीधी टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई...

सड़क हादस
सड़क हादसे में दो की मौत - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar:  बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक और मामला सामने आ रहा है। जहां सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई है। मामला बाढ़ के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय के पास फोरलेन पुल का है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,थार रॉक्स 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सामने से ट्रक को ओवरटेक कर रही थी इसी दौरान उसने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। 

सहनी ने भेजा अस्पताल 

वहीं जब हादसा हुआ तब इसी रास्ते से बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी गुजर रहे थे। मंत्री सहनी ने इस दौरान मानवता का परिचय दिया और तुंरत मौके पर अपना काफिला रुकवा कर घायलों की मदद की। उन्होंने एंबुलेंस बुलवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों की ही मौत हो चुकी थी।  बताया जा रहा है कि सहनी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना लौट रहे थे। 

सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत 

जानकारी अनुसार थार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक युवक पुल से नीचे जा गिरा। वहीं दूसरा युवक पुल पर पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी तो वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। 

परिजनों में मचा कोहराम 

मृतक की पहचान सुधांशु कुमार, उम्र लगभग 36 वर्ष अथमलगोला के फुलेलपुर निवासी और नीतीश कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष फुलेलपुर निवासी के रुप में हुई है। नीतीश कुमार पुल से नीचे गिर गया था। मंत्री सहनी ने पुलिसकर्मियों को आदेश देकर जल्द से जल्द युवक को अस्पताल पहुंचाने को कहा। दोनों युवक को अनुमंडल अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट